जयराम ठाकुर विदेशी निवेश लाने के लिए यूएई रवाना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आला अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार को दिल्ली पहुंच गए। विदेशी निवेश आमंत्रित करने के लिए वह रविवार को को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गए। शनिवार को राजभवन में हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए थे। प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में नवंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में बड़ा विदेशी निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। यूएई में 24 से 25 तक रोड शो होंगे, जिसमें जयराम वहां के कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश करने का न्योता देंगे। वह 26 जून को यूएई से मुंबई पहुचेंगे और वहां 27 और 28 जून को रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे। 29 जून को वह शिमला लौट आएंगे।

More videos

See All