खुर्शीद बोले, मोदी की सुनामी में सबकुछ बह गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनावों में मोदी की सुनामी चली थी। उन्होंने कहा, 'आज तो हम यही जानते हैं कि चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया।' 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद खुर्शीद का यह बयान काफी मायने रखता है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा नामंजूर किए जाने के बाद भी उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं।
वोटरों का धन्यवाद करने फर्रूखाबाद आए खुर्शीद ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। आपको बता दें कि फर्रूखाबाद से 2009 में बतौर सांसद चुने गए खुर्शीद को 2014 और 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा था। खुर्शीद ने अपने बयान में कहा, 'इस चुनाव में एक अच्छी बात रही कि सुनामी आई, उसने सब कुछ बहा दिया, लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बातें कर सकते हैं।' सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील खुर्शीद ने लोकसभा में पेश हुए तीन तलाक बिल को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना भी की। 

More videos

See All