पश्चिम बंगाल में फिर हुई राजनीतिक हिंसा, बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई के बाद मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के भाटपारा में जारी राजनीतिक हिंसा के बीच शनिवार को उसी जिले के अमदंगा में एक और भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई. कार्यकर्ता की कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित उपद्रवियों ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, माकपा के एक पूर्व कार्यकर्ता करीम ने 2019 के चुनावों के दौरान भाजपा का रुख किया. उस पर शुक्रवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. भाजपा के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और फिर कहा, "करीम सहित कई माकपा समर्थक भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम किया. वह एक बूथ एजेंट भी थे. इसी कारण उन्हें मार दिया गया. तृणमूल कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से हमारे समर्थकों की हत्या कर रहे हैं."

More videos

See All