राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले - कश्मीर में मल्टीप्लेक्स खोलने की कोशिशें जारी

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि घाटी में एक मल्टीप्लेक्स खोलने की कोशिशें जारी हैं.
मलिक ने कश्मीर में दूरदर्शन के मुफ्त डिश टीवी के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा, 'मुझे अफसोस है कि कश्मीर में शाम छह बजे के बाद करने के लिए कुछ नहीं है. सिनेमा घरों को बंद हुए दशकों हो गए हैं.... ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आप जा सकते हैं.' 
वहीं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि पिछले साल अगस्त से कश्मीर घाटी में हालात बेहतर हुए हैं और हुर्रियत कांफ्रेंस सरकार के साथ बातचीत करना चाहती है। 
मलिक ने कहा, ‘हुर्रियत कांफ्रेंस बातचीत करना नहीं चाहती थी। राम विलास पासवान उनके दरवाजे पर (2016 में) खड़े थे। लेकिन वे लोग बातचीत के लिए तैयार नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज वे बातचीत के लिए तैयार हैं और वार्ता करना चाहते हैं।’
कश्मीर में सिनेमा हॉल 1989 में आतंकवादी संगठनों ने बंद करा दिया था. उन्होंने कहा, ‘अब हम मल्टीप्लेक्स खोलने की कोशिश कर रहे हैं.’

More videos

See All