विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व : सरवीन चौधरी

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है। यह विचार उन्होंने रैत शिक्षा खंड के अंतर्गत अंडर-14 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता ( छात्र व छात्रा वर्ग) के शुभारंभ अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला प्रेई में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।

इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के 381 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें 254 लड़के व 127 लड़कियां वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो के अलावा बेडमिंटन व चेस की प्रतियोगिताओं में अपनी कला के जौहर दिखाएंगे। 

सरवीन चौधरी ने बच्चों से कहा कि उन्हें अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत और लग्न से कार्य करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से उन्हें अपने दैनिक जीवन में घर तथा स्कूल में स्वच्छता को अपनाने पर भी बल दिया। 

More videos

See All