इस साल एमएलए-एमएलसी को मिलेगा आवास

राज्य के सभी विधायक व विधान पार्षदों को इस साल के अंत तक सरकारी बंगला मुहैया हो जायेगा. 350 करोड़  की लागत से बन रहा यह आवास अब अंतिम चरण में है. 
इसमें 55 विधायक व पार्षदों को आवास मिलेगा. गया का महाबोधि कंवेंशन केंद्र, पटना का प्रकाश पुंज और बीपीएससी कार्यालय व पटना उच्च न्यायालय का नया भवन का निर्माण भी मार्च, 20 तक पूरा हो जायेगा. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना मालसलामी में सवा एकड़ जमीन में दो हजार आदमियों के रहने की क्षमता वाला यात्री निवास का निर्माण होगा.

More videos

See All