पाटनागड़ विधायक मामले पर सीएम मौन क्यों : भाजपा

बलांगीर जिला के पाटणागड़ के विधायक सरोज मेहेर द्वारा एक जूनियर इंजीनियर को सरेआम उठा-बैठक कराने के मुद्दे पर भाजपा ने पहली बार मुख्यमंत्री पर सवाल उठाया है। भाजपा प्रवक्ता लेखाश्री सामंत सिंहार ने इस संवेदनशील मसले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी को दुर्भाग्यजनक बताया है। कहा है कि आदिवासी समुदाय के जूनियर इंजीनियर को सरेआम अपमानित करने की घटना बताती है कि राज्य की मौजूदा सरकार दलित व आदिवासी विरोधी सरकार है।
जब विधायक मान रहे हैं कि उन्होंने जेई के साथ गलत व्यवहार किया, जिलाधीश रिपोर्ट दे रहे हैं कि विधायक दोषी है तो फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। लेखाश्री ने कहा कि इससे पहले भी कई नेता आदिवासी, दलित व महिला वर्ग पर अत्याचार कर चुके हैं लेकिन हर बार कानून अपना काम करेगा का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री पाटनागड़ विधायक के मामले पर चुप क्यों हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब इतने सारे प्रमाण मौजूद हैं तो विधायक पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के मुखिया से इस मामले पर एक शब्द न बोलना आहत करने वाला है।

More videos

See All