बिजली समेत अन्य मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में BJP का आंदोलन, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

छत्तीसगढ़ में शनिवार यानी 22 जून को भारतीय जनता पार्टी का बिजली समेत अन्य मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन है. इधर, बीजेपी के आंदोलन को लेकर पीसीसी संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य बिजली के मामले में सबसे विश्वसनीय राज्य है फिर आंदोलन का औचित्य क्या है?

कांग्रेस सरकार कम दरों पर बिजली दे रही, फिर आंदोलन का औचित्य क्या है : शैलेष नितिन त्रिवेदी

आपको बता दें कि प्रदेश के 27 जिलों में शनिवार को दोपहर 12 बजे से बीजेपी का धरना प्रदर्शन होगा. कांग्रेस के शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इस धरना प्रदर्शन को लेकर कहा है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट में प्रदेश को बिजली के मामले में विश्वसनीय राज्य और बिजली की उपलब्धता पर सराहना की गई है. वहीं बीजेपी शासनकाल में अधिक कटौती हुई. कांग्रेस सरकार कम दरों पर बिजली दे रही फिर आंदोलन का औचित्य क्या है.

More videos

See All