हरियाणा के खिलाड़ियों में ओलंपिक में भारत का तिरंगा फहराने का जुनून: कैप्टन अभिमन्युु

कैप्टन अभिमन्यु ने गांव मिर्चपुर में शहीद भगत सिंह कुश्ती अकेडमी में चौधरी मित्रसेन आर्य के नाम से बने भवन व होस्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के दिल में ओलंपिक में मेडल जीतकर तिरंगा फहराने का जज्बा और जुनून है।
इसी कारण 2 प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हरियाणा के खिलाड़ी भारत को एक-तिहाई पदक दिलाने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने अकेडमी संचालक अजय पहलवान से आह्वान किया कि वे यहां महिला खिलाड़ियों के लिए भी एक शाखा शुरू करें। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, पार्षद धर्मबीर गुराना, राजेे बेेेरवालर, संजय खर्ब, चेयरमैन राजेश पेटवाड़ मौजूद थे।

More videos

See All