सौर ऊर्जा से चमकेंगे उत्तराखंड के गांव, ग्रामीण बिजली बेचकर सुधारेंगे जीवन स्तर

पलायन से जूझ रहे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सोलर एनर्जी बेहतर आय का साधन साबित हो सकती है। इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल में उतारने के लिए उरेडा ने कवायद तेज कर दी है। उरेडा की ओर से मांगे आवेदन पर 237 लोगों ने सोलर प्लांट लगाने की इच्छा जताई है। इनकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 177 मेगावाट है। अब उरेडा ने आवेदनों पर तकनीकी परीक्षण शुरू कर दिया है। जो आवेदन मानकों पर खरे उतरेंगे, उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके लिए 15 जुलाई तक का समय रखा है।
उरेडा (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सोलर पावर प्लांट स्कीम शुरू की है। इसमें न्यूनतम 100 किलोवाट व अधिकतम पांच मेगावाट का प्लांट लगाया जा सकता है। योजना में 200 मेगावाट की सोलर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके सापेक्ष 177 मेगावाट के कुल 237 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

More videos

See All