शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में हो रही मौतों पर सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए पटना से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और लू से हुई मौतों के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसे बिहार के लिए अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी बताया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस पर रोक न लगा पाना, राज्य और केंद्र सरकार की बड़ी नाकामयाबी रही है. आपको बता दें कि  बिहार में क्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार से मरने वाले बच्‍चों की संख्‍या 156 तक पहुंच गई है. इसे लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. अब राज्‍य के 16 जिले इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक अब तक 122 मौतें हुई हैं. इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से भी इससे मौत के मामले सामने आए हैं.
 

More videos

See All