चमकी बुखार से और चार बच्चों की मौत, 13 नये भर्ती़, संसद में उठा मामला, स्मृति बोलीं, मैं भी मां हूं, मां का दर्द समझ सकती हूं

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण बच्चों की हो रही मौत का मामला शुक्रवार को लोकसभा व राज्यसभा में उठा. राज्यसभा में सदस्यों ने मौन रख कर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
विपक्षी सदस्यों ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने और पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की. वहीं, लोकसभा में इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की गयी. लोकसभा में पश्चिमी चंपारण से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. वॉयरोलॉजी सेंटर अटलांटा के वैज्ञानिक भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. 

More videos

See All