CJI ने PM मोदी को खत लिखकर कीं दो मांगे

सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़े 43 लाख केसों के निपटारे के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जजों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। चीफ जस्टिस ने पीएम मोदी को दो पत्र लिखकर दो संवैधानिक संशोधन करने का आग्रह किया है। पहला, सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जजों की संख्या में इजाफा करना और दूसरा हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट आयु को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करना। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जजों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है। 

यही नहीं सीजेआई रंजन गोगोई ने एक और पत्र लिखकर पीएम मोदी से मांग की है कि एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिटायर जजों की नियुक्ति का प्रावधान किया जाए। इससे लंबे समय से पेंडिंग केसों का निपटारा हो सकेगा। सीजेआई ने कहा कि एक दशक से ज्यादा वक्त के बाद सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों का कोरम पूरा हुआ है।

More videos

See All