एक हजार किमी से ज्यादा दूरी तय करने वाली 342 जोड़ी ट्रेनों में नहीं है पैंट्री कार- पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने वाली 342 जोड़ी ट्रेनों में भोजन यान (पैंट्री कार) नहीं हैं. गोयल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. गोयल ने कहा कि जिन ट्रेनों में पैंट्री कार नहीं हैं, उनमें ट्रेन साइड वेडिंग, ई-कैटरिंग सेवाओं आदि के जरिए सुविधा मुहैया करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि 1256 जोड़ी ट्रेनों में खान-पान सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.
वहीं रेल मंत्रालय ने 59 रेल हादसों पर भी बयान दिया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2015-16 में रेलवे ट्रैक की गड़बड़ी के कारण हादासों की संख्या 20 थी और इसके अगले साल यहि बढ़कर 34 हो गयी.
पीयूष गोयल ने बताया कि 2018-19 में इन हादसों में कमी दर्ज करते हुये इनकी संख्या 17 पर आ गयी है. गोयल ने रेल मंत्रालय ने यात्री सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने के कारण रेल हादसों की संख्या 2014-15 में 135 से घटकर 2018-19 में 59 पर आ गयी.

More videos

See All