जापान में 27-29 जून को होगी जी-20 समिट, पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा

जापान के ओसाका में 27-29 जून होने वाली जी-20 समिट में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री इस समिट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। 
रवीश कुमार ने बताया, 'यह छठा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जिसकी जानकारी तारीख नजदीक आने पर दी जाएगी।' 

जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। 

More videos

See All