शिवसेना ने बीजेपी से पूछा, 'जगन के पीछे पड़ने की इतनी क्या जरूरत?'

शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी तक तरफ से आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के उपाध्यक्ष पद दिए जाने को लेकर बीजेपी को नसीहत दी हैं. शिवसेना ने सामना में लिखा, 'संसद में बहुमत है और शिवसेना साथ है तो फिर दूसरों की मान-मनौव्वल क्यों करनी चाहिए? कहा जा रहा है कि आंध्र के जगन पार्टी को लोकसभा उपाध्यक्ष पद की ‘ऑफर’ दी गई थी लेकिन जगन ने बीजेपी के समक्ष कुछ शर्तें रखीं. कहा गया कि नियम व शर्तों को पूरा करने के बाद ही वे लोकसभा का उपाध्यक्ष पद स्वीकार करेंगे.'
शिवसेना ने अपनी सहयोगी से सवाल किया है, 'जगन के पीछे पड़ने की इतनी क्या जरूरत? एनडीए में से ही किसी एकाध ओम बिरला को उपाध्यक्ष पद के लिए ढूंढ़ा जाना चाहिए और भी अन्य मुद्दे हैं, उन्हें बाद में देखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा ही है, ‘सबकुछ निश्चयानुसार होगा’

More videos

See All