चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला जारी, सीपी ठाकुर ने कहा- PM मोदी करें मुजफ्फरपुर का दौरा

बिहार के मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) या चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले चौबीस घंटों में बिहार के अन्य जिलों से AES से दो दर्जन से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पटना, भागलपुर, बांका, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण से बच्चों की मौतों की सूचना है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने का आग्रह किया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद ठाकुर ने मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे स्थिति का खुद जायजा लेने के लिए सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल का दौरा करने का अनुरोध किया.
साथ ही ठाकुर ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि AES के प्रकोप के कारणों के अध्ययन के लिए मुजफ्फरपुर में सुपर-स्पेशियलिटी रिसर्च सेंटर बनाया जाए. वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने राज्‍यसभा में इस मुद्दे पर 24 जून को चर्चा के लिए ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव दिया है.

More videos

See All