केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने AES प्रभावित जिलों के लिए आठ अतिरिक्त उन्नत जीवन समर्थन एंबुलेन्स मुहैया कराये

बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से हो रही बच्चों की मौत को लेकर प्रभावित जिलों में मरीजों को परिवहन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आठ उन्नत जीवन समर्थन (एएलएस) एंबुलेंस मुहैया कराया है. उन्होंने कहा है कि एईएस और जेई से पीड़ित बच्चों की खोज के लिए हाउस टू हाउस अभियान शुरू किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि विशेषज्ञों की आईसीएमआर टीम को जल्द से जल्द वायरोलॉजी लैब का संचालन करने के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में तैनात किया गया है. साथ ही पहले से तैनात मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम 2019 में भर्ती और इलाजरत एईएस मरीजों के सभी केस रिकॉर्ड्स की समीक्षा कर रही है.

More videos

See All