सपा-कांग्रेस के बाद अब RJD के प्रवक्ताओं की छुट्टी, अज्ञातवास से तेजस्वी की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. साथ ही तमाम प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का भी फैसला किया है. यह सारा कुछ पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के सदमे से पार्टी उबर नहीं पा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार अज्ञातवास में हैं. पार्टी के किसी नेता को अब तक इसकी जानकारी नहीं है कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? बिहार में चमकी बुखार और लू से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है. इस मसले पर विपक्ष ने खामोशी इसलिए साध रखी है, क्योंकि उसके नेता गायब हैं.

More videos

See All