समर्थन मूल्य पर 29 जून तक सरसों एवं चना की होंगी खरीद

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की 29 जून तक तथा गेंहू की 30 जून तक खरीद जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि कोटा संभाग में सरसों की खरीद 12 जून को पूरी हो चुकी हैं जबकि चना खरीद 22 जून तक होगी।

आंजना बताया कि पहली बार एक ही सीजन में 19 जून तक 2 लाख 75 हजार 44 किसानों से 5.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की रिकार्ड खरीद की गई हैं जिसकी राशि 2 हजार 438 करोड़ रूपये हैं। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में इसी अवधि में 1 लाख 61 हजार 952 किसानों से मात्र 4.45 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई थी जिसकी राशि मात्र 1 हजार 780 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार गत सीजन की तुलना में 658 करोड़ रूपये की अधिक सरसों की खरीद हुई हैं।

More videos

See All