बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों से दिल्ली सरकार सर्तक, केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है, ऐसे में बीमारियों से बचाव के लिए दिल्ली सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्रियों और अन्य सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। डेंगू और चिकुनगुनिया से बचाव के लिए सरकार की तरफ से किये जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की।
बैठक के बाद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि, उन्होंने सभी विभागों की मीटिंग लेकर जायज़ा लिया। दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में साल 2015 में 15 हजार डेंगू के मरीज थे। वर्ष 2018 में मरीजों की संख्या 2700 थी। इस बार सरकार कोशिश करेगी कि मरीजों की संख्या और भी कम हो।
बता दें कि बारिश के दिनों में मच्छरों से होने वाली बीमारियाों जैसे डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया है।

More videos

See All