लोन देने में बैंक पीछे, कृषि सेक्टर पर करें पूरा फोकस : सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में कार्यरत बैंकों को आम लोगों खासकर किसानों को सहज तरीके से ज्यादा से ज्यादा कर्ज देने की बात कही है. 
बुधवार को एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की 68वीं बैठक में उन्होंने बैंकों की कार्य-प्रणाली की गहन समीक्षा की. चालू वित्तीय वर्ष की पहली बैठक में बैंकों की लापरवाही पर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए मोदी ने कहा कि बैंक हर हाल में वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान ऋण देने के अपने निर्धारित लक्ष्य एक लाख 45 हजार करोड़ को हासिल करे. राज्य के सीडी रेसियो (साख-जमा अनुपात) में आयी एक प्रतिशत की गिरावट पर चिंता जाहिर की. वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान सीडी रेसियो 45.38 प्रतिशत था, जो 2018-19 में गिरकर 44.09 प्रतिशत हो गया. 
 

More videos

See All