मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने विभाग के अधिकारियों से कहा, सहायिका-सेविका को मानदेय मिलने के बाद ही लें तनख्वाह

सेविका व सहायिका को मानदेय में विलंब की शिकायतें मिलती रहती हैं. अब कार्यकाल के अंतिम दौर तथा चुनावी माहौल में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने इसकी सुधि ली है. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुस्ती तथा मानदेय भुगतान में विलंब को लेकर वह सख्त दिखीं. 
मंत्री ने कहा कि जब सेविका व सहायिका को मानदेय मिल जाये, तभी संबंधित सीडीपीअो व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अपना वेतन लें. उन्होंने कहा कि हर माह समय पर मानदेय सुनिश्चित कराना इन्हीं की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही श्रीमती मरांडी ने चिल्ड्रेन होम का पैसा जल्द निर्गत करने का आदेश दिया है. 

More videos

See All