शिवसेना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम फडणवीस, उद्धव ठाकरे को कहा 'बड़ा भाई'

शिवसेना के 53 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे. ऐसा पहली बार हुआ कि किसी पार्टी के स्थापना दिवस पर दूसरे पार्टी के नेताओ को आमंत्रित किया गया हो. इस मंच पर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरेऔर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों मौजूद थे. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थी कि इस बार शिवसेना बीजेपी की सत्ता आने पर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री किसका बनेगा और मुख्यमंत्री पद को लेकर मंच से क्या ऐलान होगा. ये बात इस वजह से भी ज्यादा इसलिए चर्चा में थी कि सुबह शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से अगले मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोककर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी थी. 
उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों ने ही इशारो इशारों में मुख्यमंत्री पद के दावे पर कहा कि गठबंधन के समय ही सभी विषय पर बात हो गई है. सही समय पर मुख्यमंत्री पद को लेकर बात सामने आएगी. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने "उद्धव ठाकरे को अपना बड़ा भाई कहा. साथ ही कहा कि बीजेपी शिवसेना के बीच जो भी खींचतान और तनाव था वो दूर हो गया है,अब प्रचंड जीत हासिल करने के लिए सभी लोग दिल से विधानसभा चुनाव में काम करें.

More videos

See All