दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की किल्लत, जनकपुरी में भाजपाइयों ने फोड़ी मटकी

दिल्ली के वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम चलने के कारण आज और कल दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत रह सकती है। दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 से 21 जून दोपहर 1 बजे तक पानी की परेशानी रह सकती है। इसमें मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, सुभाष पार्क, निरंकारी कॉलोनी, नेहरू विहार, गांधी विहार, ढका गांव, धीरपुर,  चांदनी चौक, बल्लीमारान, जामा मस्जिद, दरियागंज आदि शामिल है। 

बोर्ड का कहना है कि आपात समय में केवल पार्क वॉटर इमरजेंसी 011-27681578, 27677877, बुरारी वॉटर इमरजेंसी 011-27619244, 011-27617609, चंद्रावल वॉटर इमरजेंसी 011-23810930, आईपी वॉटर इमरजेंसी 011-23370911, 23378761 और बोर्ड के केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।
दिल्ली के जनकपुरी इलाके में लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत को लेकर बुधवार को दिल्ली भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। 

कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली सरकार लोगों को पानी और बिजली की आपूर्ति देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। माता चानन देवी चौक पर कार्यकर्ताओं ने मटकी फोड़ प्रदर्शन करते हुए सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। 

More videos

See All