पिछली सरकारों ने बयानबाजी कर लोगों को छला : विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी राजनीति जनता के काम करने की राजनीति है और जितने विकास कार्य वर्तमान सरकार ने करवाये हैं, उतने किसी भी सरकार में नहीं हुए। पर्व सरकारों में मात्र बयानबाजी हुई और जनता के हितों की अनदेखी की गई। विज बुधवार को अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने गांव नन्हेड़ा में नवनिर्मित रामदासिया सिख धर्मशाला, जयराम की मंडी क्रास रोड नंबर 2 पर कम्युनिटी सेंटर, गांव करधान में कम्युनिटी सेंटर और सुभाष पार्क के पास व्यायामशाला का उद्घाटन किया। अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांव नन्हेड़ा में 2.18 करोड़ रुपये से विभिन्न काम करवाए गये हैं। अंबाला छावनी क्षेत्र में 60 धर्मशालाएं बनवाई गयी हैं। उत्तरी भारत का सबसे बेहतरीन सरकारी अस्पताल अम्बाला छावनी में बनवाया गया है, जिसमें दिल का इलाज होता है। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब एवं बीपीएल कार्ड धारक और अनुसूचित जाति वर्ग के मरीजों को स्टेंट मुफ्त डलता है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में कैंसर अस्पताल बन रहा है, जो अगले 2 से 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

More videos

See All