अमरजीत भगत हो सकते हैं कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आदिवासी नेता को प्रदेश संगठन का मुखिया बना सकती है. सरगुजा के सीतापुर से आदिवासी विधायक अमरजीत भगत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इससे पहले बीजेपी ने धरमलाल कौशिक के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया था.

अब कांग्रेस भी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपने की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्य अखबारों में से एक दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. दैनिक भास्कर ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लिखा है- आदिवासी विधायक अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ होंगे. प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया के लिए उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं तथा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के बीच इस पर सहमति बन गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हरी झंडी मिलते ही भगत के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. इसके लिए सीएम बघेल 20 जून को दिल्ली जा रहे हैं. दरअसल सीएम भी अमरजीत को लेकर दो बार कुछ इसी तरह के संकेत दे चुके हैं.
 

More videos

See All