हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग: प्रधानों का वेतन बढ़ा, स्कूली बच्चों को मिलेंगे फ्री बैग

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार कोकैबिनेट मीटिंग हुई. मीटिंग में कई फैसले हुए. इस दौरान पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के वेतन में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया. एक अप्रैल से सभी सदस्यों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.

बैठक में हुए फैसले के अनुसार, जिला परिषद के चेयरमैन को अब 12 हजार रुपये मिलेंगे. इससे पहले, उन्हें 11 हजार रुपये मिलते थे. इसके अलावा, वाइस चेयरपर्सन को अब 7500 से बढ़ाकर 8000 रुपए वेतन मिलेगा. जिला परिषद सदस्य को अब 4500 के बजाय पांच हजार रुपये मिलेंगे. इसी तरह पंचायत समिति के अध्यक्ष को 6500 से बढ़कर सात हजार, वाइस चेयरपर्सन को 4500 से बढ़ाकर 5 हजार और सदस्यों को चार हजार के बजाय अब 4500 रुपये तनख्वाह मिलेगी. कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी.
इसके अलावा, सरकार ने पंचायत प्रधान का वेतन 4000 से 4500 रुपये कर दिया है. वहीं, उपप्रधान को 500 रुपये बढ़ाए गए हैं और उन्हें अब तीन हजार रुपये मासिक मिलेंगे. पंचायत सदस्य को अब 240 रुपये के बजाय 250 रुपये मिलेंगे. कैबिनेट ने पटवारखानों में पार्टटाइम नौकरी करने वालों के वेतन में भी वृद्धि की है. इन्हें अब तीन हजार के बजाय 3500 रुपये मिलेंगे. इसका 1528 वर्करों को फायदा होगा.
पहली, तीसरी, छठी और नौवीं के स्कूली बच्चों को सरकार अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत स्कूल बैग देने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. वहीं, सरकार इस सेशन में 1 से 12वीं तक के बच्चों को वर्दी भी उपलब्ध करवाएगी. सरकार ने बीपीएल परिवारों के तहत आने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है.

More videos

See All