चालक पिटाई केस: HC का दिल्ली पुलिस से सवाल- बीच सड़क पर बाप-बेटे को डंडों से क्यों पीटा?

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में ग्रामीण सेवा चालक व उसके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने  दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही कोर्ट पूछा है कि आखिर ऑटो ड्राइवर और उसके 15 साल के बेटे को सड़क पर दिनदहाड़े क्यों बेरहमी से पीटा गया? कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक हफ्ते में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) से मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जयंत नाथ व न्यायमूर्ति नज्मी वजीरी की पीठ ने कहा कि ग्रामीण सेवा चालक व उनका बेटा पुलिस की क्रूरता के सुबूत हैं। पीठ ने कहा, अगर वर्दीधारी फोर्स ऐसा बर्ताव करेगा तो फिर इससे उन लोगों में भय व्याप्त होगा, जिन्हें यह महसूस करने की जरूरत है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। पीठ ने कहा कि आपको दिखाना पड़ेगा कि आप लोगों के साथ हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज में बेचैनी पैदा होगी। उक्त टिप्पणी करते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

More videos

See All