नीति आयोग की केंद्रीय टीम के सदस्य ने लोहरदगा सदर अस्पताल का दौरा कर लिया जायजा

नीति आयोग की केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरे के पीछे उनका मकसद अस्पताल का जायजा लेना था. पिछले महीने नीति आयोग की ओर से जारी रैंकिंग में जिले के सदर अस्पताल में पूरे राज्यभर में पहला स्थान मिला था. हालांकि, इस रैंकिंग के बाद यहां की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गयी थी.
 
बुधवार को नीति आयोग के केंद्रीय के सदस्य डॉ ऋषिकेश कुमार ने लोहरदगा पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने यह जानने की कोशिश भी की कि लोहरदगा में किस तरह से चिकित्सा के क्षेत्र में काम हो रहा है. उन्होंने कुल 29 बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की है. इस दौरान, सदर अस्पताल परिसर में घूमकर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की.

More videos

See All