सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए बोले मंत्री रणधीर सिंह, 129 प्रखंड के किसानों को मिलेंगे 346 करोड़

कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा है कि पिछले खरीफ (2018) के सूखा प्रभावित 129 प्रखंड के किसानों के बीच राहत का 346 करोड़ रुपये बांटा जायेगा. कृषि के क्षेत्र में नुकसान झेलने वाले किसानों को यह राशि दी जायेगी. 
अत्यधिक सूखा प्रभावित 93 प्रखंडों के किसानों के बीच 256 और कम सूखा वाले 36 प्रखंडों के किसानों को 90 करोड़ रुपये की राहत दी जायेगी. 93 प्रखंडों के लिए पैसा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से मिला है, जबकि 90 करोड़ रुपये राज्य के आपदा कोष से दी जा रही है. मंत्री श्री सिंह बुधवार को धुर्वा स्थित गव्य निदेशालय में कृषि विभाग के खरीफ कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. 
फसल बीमा का पूरा प्रीमियम सरकार देगी : कृषि मंत्री ने घोषणा की कि इस बार भी खरीफ के मौसम में किसानों के फसल बीमा का पूरा प्रीमियम सरकार देगी. पिछले साल खरीफ में सूखा होने के कारण सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है. 

More videos

See All