आजम खां बोले- जय श्रीराम पर एतराज नहीं, अल्लाह-हू-अकबर पर भी न हो

17वीं लोकसभा के पहले सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई थी. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नए चुने गए सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली थी. लोकसभा में शपथ के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ के दौरान संसद में 'जय श्रीराम' के नारे लगाए गए. जिससे विवाद हो गया.
इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने कहा कि भला हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है? अगर संसद में जय श्रीराम के नारे लगते हैं, तो अल्लाह-हू-अकबर से किसी को क्यों एतराज होना चाहिए? बात निकली है, तो बहुत दूर तलक जाएगी. रामचंद्र से मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है और न ही हो सकता है. हम किसी मजहब की तौहीन कर ही नहीं सकते, लेकिन जब पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए कोई बात आती है तो दुख होता है. योगी आदित्यनाथ सरकार के प्राइवेट यूनिवर्सिटी अध्यादेश पर आजम खां ने कहा कि वो जो चाहे वो करें, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी में तमाम गरीबों को शिक्षा दी जाती है.

More videos

See All