बिहार स्वास्थ्य मंत्री असंवेदनशील, स्कोर पूछकर खानापूर्ति करते हैं: कांग्रेस

बिहार में इन दिनों चमकी बुखार का कहर देखा जा रहा है. चमकी बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इसको लेकर कलियाबोर से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में पिछले कई सालों से चमकी बुखार से मौतें हो रही हैं लेकिन इसके बावजूद स्वास्थय सुविधाएं ठीक नहीं हो रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री संवेदनशील नहीं है, क्रिकेट का स्कोर पूछते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं.
बता दें कि 16 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चमकी बुखार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते दिखाई दिए थे. जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि मंगल पांडेय पत्रकारों से मैच का स्कोर पूछते हुए विकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो वहीं जवाब में 4 विकेट गिर जाने की बात भी सुनाई दी.

More videos

See All