राज्य कैबिनेट के फैसले: बंद पड़ी शराब की 234 दुकानों पर राजस्व लक्ष्य 35 फीसदी घटाया

राज्य में त्रिवेंद्र सरकार की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में 8 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिनमें से सात पर मुहर लगी. बैठक में 24 और 25 जून को विधानसभा के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है. कैबिनेट बैठक में पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी गई और जॉलीग्रांट से भुइयां मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया गया. राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट में लिए फ़ैसलों की जानकारी दी...
कैबिनेट ने दिवंगत प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी और जॉलीग्रांट से भुइयां मंदिर सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने का फ़ैसला किया.
कैबिनेट ने 24 और 25 जून को विधानसभा के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी.
भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों को राज्य में नौकरी के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति में अब कोस्टगार्ड को भी शामिल किया गया है.

More videos

See All