मंत्री सरयू राय ने डीएसओ को दिया निर्देश, राशन दुकानों पर बनायें निगरानी समिति

 राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य भर के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों (डीएसओ) को निर्देश दिया है कि एक माह के अंदर अपने जिले के सभी राशन दुकानों पर एक निगरानी समिति का गठन करें. मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि विभाग की अगली मासिक बैठक के पूर्व राशन दुकान  स्तरीय निगरानी समितियों का गठन (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत) पूरा हो जाना चाहिए. समिति के गठन में ऑफलाइन राशन दुकानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 
मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा : विभिन्न जिलाें से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि राशन दुकानदार कार्डधारियों को प्रति पांच किलोग्राम अनाज में से आधा किलोग्राम और प्रति 35 किलोग्राम में से तीन किलोग्राम अनाज की कटौती कर रहे हैं. 

More videos

See All