9:30 am मंत्रीजी @ ऑफिस, मोदी के निर्देश ने बदला सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद तमाम मंत्री अपने कार्यक्रमों को दोबारा तय कर रहे हैं ताकि वे सुबह साढ़े 9 बजे दफ्तर पहुंच सकें। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को दोबारा तय किया ताकि वह साढ़े 9 बजे अपने ऑफिस पहुंच सकें। इसी तरह उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान भी उसी वक्त पर दफ्तर पहुंचे और अपने अहम सचिवों के साथ सुबह की दैनिक बैठक की। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि तमाम मंत्री अब समय से ऑफिस पहुंचने को प्राथमिकता देने लगे हैं और घर से ही ऑफिस का काम करने से बच रहे हैं। 
ये भी पढ़े Government starts identifying companies that have not filed photos of office premises, director
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को समय से अपने दफ्तर पहुंचने और ऑफिस का काम घर से करने से बचने की सलाह दी है। कुछ ऐसे भी मंत्री हैं जो सिर्फ अपने पुराने रूटीन को फॉलो कर रहे हैं क्योंकि वे पहले भी समय पर दफ्तर में मौजूद रहा करते थे। केंद्रीय स्वास्थ्य और विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी अपने-अपने मंत्रालयों में सुबह साढ़े 9 बजे से पहले ही पहुंचने की अपनी-अपनी परंपरा को निभा रहे हैं। 

More videos

See All