अब पूरे झारखंड में होगी एक जल योजना

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को  एक अहम फैसला लेते हुए यह आदेश दिया है कि पूरे राज्य की एक समेकित जल योजना होगी. अलग-अलग विभागों की जल संचयन एवं जल सिंचन की योजनाओं के बदले एकीकृत जल योजना पर अंतर विभागीय समिति के गठन को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है. 
जल योजना के अंतर्गत जल संरक्षण, जल स्रोतों का नवीकरण, वर्षा जल का सदुपयोग आदि से संबंधित कार्ययोजनाओं को सामूहिक रूप से लागू करने के लिए सभी कार्य सुनिश्चित होंगे. 
जल  संचयन एवं जल सिंचन से संबंधित विभागों के बजट को ध्यान में रखते हुए यह  समेकित योजना, राज्य की जल योजना कहलायेगी. इस जल योजना का संचालन अभियान  के रूप में पूरे राज्य में समयबद्ध तरीके से किया जायेगा. योजना के  प्रचार-प्रसार के साथ जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा. हर 15 दिन  में इसकी मॉनटरिंग होगी.

More videos

See All