बिहार में फैले दिमागी बुखार को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट, अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश

बिहार में दिमागी बुखार से सौ से अधिक बच्चों की मौत पर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह निश्चित क्षेत्र की बीमारी है, बावजूद इसके दिमागी बुखार को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 
विभाग के उच्च अधिकारियों को अस्पतालों में आने वाले बुखार के मरीजों की गहन जांच करवाने के लिए कहा गया है। निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं बाकायदा इसे लेकर एडवाइजरी जारी करेंगे। विज ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध करवाई जा रही उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के फलस्वरूप शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 30 तथा मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 101 हो गई है। 

More videos

See All