चमकी बुखार से मौत पर हाईकोर्ट में PIL दायर करेंगे पप्पू यादव, बोले-'स्वास्थ्य मंत्री पर दर्ज हो हत्या का केस'

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गया के एएनएमसीएच का दौरा किया और लू से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुजफ्फरपुर में AES और मगध प्रमंडल में लू से हो रही मौत के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी पर 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
उन्होंने इन दोनों ही मामलों में सरकार की लापरवाही को लेकर पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करने की घोषणा की. पप्पू यादव ने कहा कि दोनों जगह मरने वाले लोग बेहद ही गरीब और सामान्य परिवार के हैं जिसकी फिक्र किसी भी सरकार को नहीं है.

पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि ये विरोध और बढ़ने वाला है ​क्योंकि सरकार अपना काम  नहीं कर रही है.

More videos

See All