चमकी बुखार से 138 मौतों पर बोले 'शत्रु'- आखिर क्या कर पाएगी ये सरकार?

बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी से अब तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 138 तक पहुंच गया है. इसके लिए सीधे तौर पर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बच्चों की मौत पर हाहाकार मचने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर के दौरे पर आए. इस दौरान उन्हें यहां काले झंडे दिखाए गए और 'नीतीश वापस जाओ' के नारे का सामना करना पड़ा.

एईएस से लगातार बच्चों की हो रही मौतों पर सियासत भी जोरों पर है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने नीतीश कुमार को छोड़ सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में किस तरह बच्चों की मौत हो रही यह बहुत शर्मनाक है. बिहारी बाबू ने सवाल पूछा कि आखिर कहां है पीएम की संवेदना? हालांकि उन्होंने बिहार सरकार और उसके मंत्रियों को भी कठघरे में खड़ा किया है.

More videos

See All