महिलाओंं से मारपीट व छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई: जयराम

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपित किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। आरोपित चाहे कोई कितना भी पैसे व पहुंच वाला हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिमला में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में एसडीएम को जांच के आदेश दिए। हमीरपुर में बच्ची से दुराचार के मामले में भी सख्त कार्रवाई करने को कहा। मामलों की जांच कर रहे अधिकारी यदि सुस्त रवैया अपनाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यंमत्री जयराम ने कहा कि रोहतांग में यदि निर्धारित संख्या से अधिक वाहन जा रहे हैं तो इसकी जांच होगी। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जयराम ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की निंदा की तथा इस मामले में ममता बनर्जी के डाक्टरों के साथ व्यवहार को अशोभनीय करार दिया। जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार डॉक्टरों के साथ है। ममता को हड़ताली जूनियर डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने की व्यवस्था का हिमाचल सरकार समर्थन करती है।

More videos

See All