जेपी नड्डा: ABVP कार्यकर्ता से तय किया राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर

पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री रहे. लेकिन दूसरे कार्यकाल में जेपी नड्डा को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. उस दौरान अटकलें थीं कि नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. सोमवार को जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हिमाचल के बिलासपुर से संबंध रखने वाले नड्डा पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचने वाले प्रदेश के पहले नेता है. हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है. सीएम जयराम समेत भाजपा अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने नड्डा को इस उपलब्धि पर बधाई दी.
कुशल रणनीतिकार जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विश्वासपात्र माने जाते हैं. वह कॉलेज के दिनों में प्रभावी छात्र नेता रहे. मुश्किल से मुश्किल कामों को आसानी से सुलझाने में माहिर नड्डा अब भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में भी हैं. नड्डा, मोदी और शाह के साथ भाजपा की सबसे शक्तिशाली तिकड़ी का हिस्सा हैं.
 

More videos

See All