सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए नई नीति लाई जाएगी: मुख्यमंत्री

 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिव्यांगजनों, मूक-बधिरों सहित समाज के विभिन्न जरूरतमंद तबकों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने मूक-बधिरों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए जिला अस्पतालों में बेरा डिवाइस लगाने की मांग के संदर्भ में उपस्थित अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए।
गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेशभर से आए दिव्यांगजनों, मूक-बधिरों, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु तथा विमुक्त जातियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों, अल्पसंख्यक, निजी विद्यालयों, नाॅन टीएसपी क्षेत्र की महिलाओं आदि से संवाद किया। संवाद के दौरान इंटरप्रेटर की सहायता से मूक-बधिरों की समस्याओं को सांकेतिक भाषा में सुनकर मुख्यमंत्री द्रवित हुए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और थानों जैसी जगहों पर संवेदनशीलता के साथ अधिकारी मूक-बधिरों की सुनवाई कर सकें इसके लिए उन्हें इंटरप्रेटर उपलब्ध कराए जाने चाहिएं। इसके लिए आमजन से जुड़े सरकारी कार्यालयों के कार्मिकों को सांकेतिक भाषा का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

More videos

See All