जानलेवा गर्मी में इलाज को तड़पते रहे मरीज, डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा रही ठप

प्रदेश में लू, चमकी बुखार व इंसेफेलाइटिस से हाहाकार मचा है. इस संकट की स्थिति में हालात और विकट हो गये, जब सोमवार को डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की 24 घंटे की हड़ताल के आह्वान पर राजधानी के डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. 
इससे पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच के साथ-साथ गर्दनीबाग, राजवंशी नगर, गार्डिनर, और प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा ठप हो गयी. पीएमसीएच में विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों मरीज डॉक्टर का इंतजार करते रहे. 

More videos

See All