मुजफ्फरपुर में AES से मरनेवालों की संख्या 100 हुई, RJD सांसद ने कहा- राज्यसभा में उठायेंगे मामला

मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरनेवालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 100 हो गयी. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी के राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया है कि संसद के मॉनसून सत्र में बिहार के नौनिहालों की मौत का मामला उठायेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने सोमवार को जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरनेवालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 100 हो गयी है. सबसे ज्यादा एसकेएमसीएच में 83 बच्चों की मौत हुई है, जबकि 17 बच्चों की मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई है. वहीं, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में साढ़े तीन सौ से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं.

More videos

See All