राजस्थान कांग्रेस ने बयानबाजी को लेकर 2 नेताओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस

राजस्थान कांग्रेस में बयानबाजी के दौर को रोकने के लिए पार्टी ने अब अनुशासनहीनता का डंडा चलाया है. पार्टी के दो नेताओं को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है, लेकिन सवाल ये कि नोटिस जारी करने में इतना समय क्यों लिया गया. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि इससे पहले जिन नेताओं ने बयान दिए हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता और संगठन के बीच चल रही खींचतान में आ रहे बयानों को रोकने के लिए अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कड़ा कदम उठाया है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राजस्थान कांग्रेस के के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 7 दिनों में जवाब मांगा है. लेकिन सवाल ये कि जब एक दर्जन नेता बयान दे चुके हैं तब कारण बताओ नोटिस दो ही नेताओं को क्यों मिला है. क्या इससे पहले जी नेताओं ने बयान दिए थे वह बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आते. सवाल दूसरा कि अगर अगर यह नोटिस पहले दिन की जारी कर दिया जाता तो हो सकता है कि इस तरह से बयानों की झड़ी नहीं लगती. दरअसल लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजस्थान मंत्रियों से लेकर पार्टी के पदाधिकारी और दूसरे को कमजोर करने के लिए बयान जारी कर रहे हैं.

More videos

See All