उत्तराखंड विधानसभा का दो दिनी सत्र 24 जून से प्रस्तावित

उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 24 जून से प्रस्तावित है। इस विशेष सत्र में दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही कुछ विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे।
विधायी विभाग ने राज्य विधानसभा के 24 व 25 को प्रस्तावित सत्र का कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय को भेजा है। विधानसभा सचिवालय ने यह प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की। बताया गया कि सोमवार को इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा और फिर विधानसभा सत्र की विधिवत अधिसूचना जारी की जाएगी। विधानसभा के इस विशेष सत्र में पहले दिन दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
अगले दिन सरकार की ओर से जारी किए गए कुछ विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके अलावा कुछ अन्य विधायी कार्य भी सत्र के दौरान निबटाए जाएंगे। अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक फिलहाल सत्र की अवधि दो ही दिन रखी गई है। 

More videos

See All