पहले दिन संसद नहीं पहुंचे राहुल !!

आज 17वीं लोकसभा का पहला दिन है. संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद नहीं पहुंचे. राहुल इस बार यूपी के अमेठी से नहीं बल्कि केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज ही दिल्ली वापस लौटे हैं. इसके बाद कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंची. करीब एक बजे राहुल की मां सोनिया गांधी भी उनसे मिलनी पहुंची. हालांकि राहुल गांधी संसद क्यों नहीं पहुंचे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़े 
संसद शुरू होने से पहले मोदी बोले- विपक्ष नंबर की चिंता छोड़े, लोगों के मुद्दे उठाए
सदन से राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ''लोकसभा के सत्र के पहले दिन राहुल गांधी सदन में दिखाई नहीं दिए. भारतीय लोकतंत्र के प्रति क्या उनका यही सम्मान है.''

More videos

See All