UP में कानून व्यवस्था ध्वस्त, बढ़ रहा अपराध, जनता में त्राहि-त्राहिः मायावती

उत्तर प्रदेश में लगातर किशोरियों के खिलाफ बढ़ रहे क्राइम के विरोध में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के साथ-साथ सर्वसमाज की बहन- बेटियों की जान व इज्जत-आबरू के सम्बंध में अराजकता जैसी स्थिति अति-दुःखद व अति-चिन्ता का विषय. सरकारी दावों के विपरीत पूरे प्रदेश में हर प्रकार के जघन्य अपराधों की बाढ़ से जनता में त्राहि-त्राहि.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की हत्या के बाद लगातार यूपी में क्राइम की खबरें बढ़ती जा रही हैं. लगातार बालिकाओं और किशोरियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर मायावती ने ट्वीट किया है. मायावती ने ट्वीट में इस बात को साफ कहा है कि अराजकता किसी विशेष जाति या धर्म की बहन बेटियों के साथ नहीं बल्कि सर्व समाज की बेटियों के साथ हो रहा है. 

More videos

See All