गुरमीत राम रहीम का यह मामला फिर गर्माया, लपेटे में बादल पिता पुत्र भी आए

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का स्वरूप धारण करने के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल व उनके पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के दबाव में माफी दी गई थी। वर्ष 2015 के बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओंं की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) की चार्जशीट में शामिल श्री पटना साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा के पत्र में यह दावा किया गया है।
एसआइटी गोलीकांड की घटनाओं को राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से मिली माफी से जोड़ रही है। एसआइटी रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश भी कर रही है। एसआइटी ने फरीदकोट की अदालत में में चार्जशीट दाखिल की है, उसमें ज्ञानी इकबाल सिंह का एक पत्र को भी शामिल किया गया है। यह पत्र ज्ञानी इकबाल सिंह ने एसआइटी के सदस्य व आइजी कुंवर विजय प्रताप ङ्क्षसह को लिखा था। इसमें उन्होंने 24 सितंबर, 2015 को श्री अकाल तख्त साहिब पर डेरा प्रमुख को माफी देने के पूरे मामले को उजागर किया है।

More videos

See All